महोबा में तीन सगी बहिनों की सड़क छाप गुंडे ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिटाई कर दी है. शहर के व्यस्तम चौराहे पर युवतियों की पिटाई देख नागरिकों ने आरोपी दबंग गुंडे को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर कार्यवाही की मांग की है. दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊदल चौक चौराहे की है. जहाँ तीन बहिनें बाजार करने के बाद एक साथ घर जा रही थीं. तभी एक सड़क छाप गुंडा उनके पीछे-पीछे आया और कमर में हाथ मार छेड़छाड़ करने लगा. युवतियों के विरोध करने पर दबंग गुंडे मारपीट करने लगा. युवतियों की चीख पुकार सुनकर एकत्र नागरिकों ने सड़क छाप गुंडे को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दियाfrom Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GDXT3v
No comments:
Post a Comment